फ्रेंचाइजी आधारित इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग लाच हुई

मोटरसाइकिल रेसिंग सीरिज अक्टूबर में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जायेगी

Update: 2023-06-02 08:48 GMT

फ्रेंचाइजी आधारित इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ के साथ साझेदारी में बृहस्पतिवार को नई दिल्ली लांच हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी मौजूद थे। इस लीग में दुनिया भर के मोटरसाइकिल सवार अलग अलग प्रारूपों में हिस्सा लेंगे।

मोटरसाइकिल रेसिंग सीरिज अक्टूबर में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जायेगी। 

भारत के सबसे निपुण सुपरक्रॉस चैंपियन सीएस संतोष ने कहा, “आज इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का लॉन्च मोटोक्रॉस समुदाय में हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।”

उन्होंने कहा, “भारत में इस क्षेत्र में जबरदस्त क्षमता और प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि लीग में सभी नवोदित रेसरों के लिए एक मंच पेश करने की दृढ़ता है, जो दुनिया को अपनी प्रतिभा, कौशल और सहनशक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग मोटोक्रॉस का आईपीएल होगी। मैं इस साल अक्टूबर में पहला सीजन शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।”

सुपरक्रॉस इंडिया के निदेशक और सह संस्थापक ऐशान लोखंडे ने कहा, ‘‘सीएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का लक्ष्य साहस की बानगी पेश करके मोटर स्पोटर्स के शौकीनों का दिल जीतना है।’’

उन्होंने कहा, “सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का लॉन्च भारत के मोटरस्पोर्ट्स और ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है। लीग का उद्देश्य युवा राइडर्स को उभरने और अंतरराष्ट्रीय राइडर्स के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने, प्रायोजकों और निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।”

Tags:    

Similar News