COVID-19: भारत की ओलंपिक तैयारियों को लगा झटका, न्यूजीलैंड ने रद्द किया भारत दौरा

Update: 2020-04-11 05:05 GMT

एफआईएच प्रो लीग में भारत का अगले महीने होने वाला आखिरी दौर का घरेलू मुकाबला कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड हॉकी टीम ने यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण एशियाई चरण रद्द कर दिया था। भारत को 23 और 24 मई को भुवनेश्वर में न्यूजीलैंड से खेलना था। न्यूजीलैंड ने महिला टीम का चीन का दौरा भी रद्द कर दिया है।

हॉकी न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी इयान फ्रांसिस ने कहा, 'न्यूजीलैंड सरकार द्वारा लगाई गई यात्रा संबंधी पाबंदियों और लॉकडाउन के साथ ही डाक्टरों की सलाह के आधार पर यह फैसला लिया गया है। हमारी पुरुष टीम भारत का और महिला टीम चीन का दौरा नहीं करेगी।'

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने प्रो लीग मैचों का सत्र जुलाई-अगस्त तक बढ़ाने के संकेत दिए थे। भारत एफआईएच प्रो लीग में चौथे जबकि न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है। भारत ने दो मैच जीते और एक हारा है । हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नार्मन ने मैच रद्द होने पर निराशा जताई लेकिन न्यूजीलैंड के फैसले का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें: COVID-19: हाकी इंडिया फिर से आई मदद के लिए आगे, 75 लाख रूपये और दान दिये

Similar News