ISL 2019: घर से बाहर कोलकाता को मिली सीज़न की पहली जीत, घर में हारी चेन्नई

Update: 2019-10-31 04:19 GMT

बुधवार को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में ATK कोलकाता ने घरेलू टीम चेन्नईयिन एफसी को कड़े मुकाबले में 1-0 से शिकस्त दे दी।

ये भी पढ़ें: भारत की इस जोड़ी को फ़्रेंच ओपन में धमाल करने का मिला बड़ा इनाम

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1189573493047717888?s=20

मैच का पहला हॉफ गोल रहित रहा, दोनों ही टीमों ने कई शानदार मौके बनाए , लेकिन सारे मौक़े हॉफ चांस ही रहे और गोल में नहीं बदल सके। मैच के दूसरे हॉफ में मैच का एक मात्र गोल 48वें मिनट में आया। यह गोल ATK कोलकाता के पिछले मैच के स्टार प्लयेर डेविड विलियम्स ने किया जिन्होंने पिछले मैच में 2 गोल किए थे। ये एक ऐतिहासिक गोल भी बन गया, क्योंकि इंडियन सुपर लीग के इतिहास का ये 1000वां गोल था जो डेविड विलियम्स की ओर से आया।

https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1189563386717097986?s=20

इसके बाद दोनों ही टीमों ने प्रयास तो काफ़ी किए लेकिन सभी कोशिश गोल में बदलने के लिए नाकाफी रही। चेन्नईयिन एफसी ने मैच में आक्रमण की जगह रक्षात्मक खेल ज़्यादा खेला और शायद यही वजह रही कि अपने घरेलू मैदान में वे गोल नहीं कर पाए।

जानिए नवंबर में भारत को कहां और किन किन खेलों में करनी है शिरकत ?

बॉल पोसेशन भी 57% के साथ चेन्नईयिन एफसी के पास ज़्यादा रहा, जबकि ATK कोलकाता के पास 43%। चेन्नईयिन एफसी को एक येलो कार्ड मिला जबकि ATK कोलकाता को कोई कार्ड नहीं मिला।

Similar News