ISSF Junior World Cup: धनुष श्रीकांत ने भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया
जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर निशानेबाजी विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत ने 249.4 अंक अर्जित किए
धनुष श्रीकांत ने सोमवार को जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ निशानेबाजी जूनियर विश्व कप प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीत दर्ज करके भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर निशानेबाजी विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत ने 249.4 अंक अर्जित किए। जबकि रजत पदक विजेता स्वीडन के पोंटस कालिन ने 248.1 और कांस्य पदक विजेता फ्रांस के रोमैन औफ्रेरे ने 227.1 अंक स्कोर किए।
पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल भारत के तीन निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। धनुष क्वालिफिकेशन में 628.4 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। प्रथम भड़ाना ने 628.7 अंक बनाए और वह क्वालिफिकेशन में धनुष से आगे पांचवें स्थान पर रहे। रविवार को एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव शॉ ने 626.7 अंक बनाए और उन्होंने आठवें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाई।
अभिनव हालांकि फाइनल में सातवें स्थान पर रहकर बाहर हो गए जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे। धनुष ने फाइनल में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया तथा लगातार बढ़त बनाए रखी और अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को मौका नहीं दिया।
भारत ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। हरमेहर लैली और संजना सूद ने शूटऑफ में स्वीडन के डेविड जानसन और फ़ेलिशिया रोस को हराकर भारत को यह पदक दिलाया। स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में हरमेहर और संजना के अलावा रितु राज बुंदेला और रायजा ढिल्लन ने भी हिस्सा लिया लेकिन यह भारतीय जोड़ी 134 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर रही।
श्रीकांत के इस स्वर्ण के बाद पदक तालिका में भारत के कुल 9 पदक हो गए हैं। भारतीय टीम के हिस्से में 3 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य शामिल हैं। भारतीय टीम तालिका में शीर्ष पर है, जबकि अमेरिका कुल छह पदक के साथ दूसरे नंबर पर है। सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2023 में 46 देशों के 511 जूनियर निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।