COVID-19: मोहन बागान ने प्रशंसकों, अधिकारियों के बिना 'बार पूजा' की

Update: 2020-04-15 06:29 GMT

आई लीग चैम्पियन मोहन बागान ने कोरोना महामारी के कारण अधिकारियों, सदस्यों और प्रशंसकों के बिना मंगलवार को 'पोहिला बैशाख' (नववर्ष) पर ' बार पूजा ' की। हर साल बंगाली नववर्ष पर नये फुटबाल सत्र की शुरूआत के मौके पर गोलपोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है ।

क्लब ने एक बयान में कहा ,'' पारंपरिक बार पूजा और ड्रेसिंग रूम में मां काली की मूर्ति की पूजा आज बंगाली नववर्ष के मौके पर सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए की गई। क्लब का कोई अधिकारी, सदस्य या प्रशंसक मौजूद नहीं था । कालीघाट मंदिर के पुजारी बबलू हलधर ने पूजा की ।''

https://twitter.com/Mohun_Bagan/status/1250058599424053250?s=20

आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के बाकी बचे 28 मैचों का राष्ट्रीय लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ाये जाने के कारण रद्द होना तय है। ऐसे में मोहन बागान को आधिकारिक तौर पर आई लीग चैंपियन घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में अभी चार दौर के मैच बचे हुए हैं लेकिन बागान ने पहले ही खिताब पक्का कर दिया था।

यह भी पढ़ें: आईलीग के बाकी मैचों का रद्द होना तय, गुरुवार को लिया जा सकता है फैसला

Similar News