Indian Women's League: गोकुलम केरल ने लगातार तीसरी बार जीता खिताब

सबरिता भंडारी (5वां मिनट), संध्या रंगनाथन (22, 52 वां मिनट), इंदुमति (37वां मिनट) और रोजा देवी (80वां मिनट) ने गोकुलम केरल के लिए गोल किए

Update: 2023-05-22 09:06 GMT

गोकुलम केरल ने किक स्टार्ट एफसी कर्नाटक को 5-0 से हराकर इंडियन विमेंस लीग (भारतीय महिला लीग) का खिताब जीत लिया। गोकुलम लगातार तीसरे सत्र में खिताब जीतने वाली पहली टीम हो गई। सबरिता भंडारी (05वां मिनट), संध्या रंगनाथन (22, 52 वां मिनट), इंदुमति (37वां मिनट) और रोजा देवी (80वां मिनट) ने गोल किए। गोकुलम केरल के प्रदर्शन ने दिखाया कि बाकी टीम उनके मुकाबले कितनी पीछे हैं। 

पहला गोल बेहतरीन फुटवर्क का परिणाम था। डेंगमेई ग्रेस ने कर्नाटक टीम की मध्य पंक्ति को छकाते हुए गेंद पर कब्जा रखा और बॉक्स के दाएं सिरे पर मौजूद भंडारी को गेंद सरका दी, जिन्होंने गोल करने में कोई कमी नहीं की। पहला गोल जल्द हासिल करने के बाद गोकुलम केरल ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सत्रह मिनट बाद संध्या ने गेंद को अपने कब्जे में लिया और फिर रक्षक खिलाड़ी को चकमा देकर स्कोर 2-0 कर दिया। इंदुमति ने गोल कर गोकुलम को मध्यांतर से पहले 3-0 से आगे कर दिया था। दूसरे हाफ में टीम ने दो और गोल कर दिए।

एआईएफएफ के अध्यक्ष श्री कल्याण चौबे ने पुरस्कार प्रदान किए।

Tags:    

Similar News