रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल्स की तारीख़ों में हुए बदलाव

Update: 2019-08-15 13:28 GMT
भारत में कुश्ती काफी लोकप्रिय है और इसका श्रेय काफी हद्द तक उन चेहरों को जाता है जो इसको मनोरंजक बनाये रखने के लिए अपनी जी जान लगा देते हैं| भारत में कुश्ती का नाम बिना सुशील कुमार के ज़िक्र के अधूरा है| पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुशील कुमार की केटेगरी यानि 74 किग्रा की कैटेगरी के ट्रायल्स टलते जा रहे हैं| सुशील  कुमार के साथ अब परवीन राणा और अमित धांकर भी होंगे 74 किग्रा में शामिल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया इन ट्रायल्स को इसलिए टाल रही है क्यूंकि परवीन राणा अपनी कंधे के चोट की वजह से अनफिट हैं और उनको छोड़ देना चैंपियनशिप से कम्पटीशन को ख़त्म करने जैसा होगा| इनके आलावा जीतेन्दर किन्हा भी 74 किग्रा में हिस्सा लेंगे| वह अपनी बैक इंजरी के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। परवीन राणा और अमित धांकर जैसे पहलवान इस साल की शुरुआत से अच्छे फॉर्म में हैं| परवीन राणा ने तो 2019 एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था पर कमाल की बात यह है कि वह पदक उन्होंने 78 किग्रा के कैटेगरी में जीता था और इस बार वह 74 किग्रा के कैटेगरी से खेल रहे हैं| अमित धांकर ने भी एक अच्छी शुरुआत करते हुए 74 किग्रा में सिल्वर मेडल हासिल किया था| इन ट्रायल्स में सभी की नज़रें एक बार फिर ओलंपिक्स में भारत को दो पदक दिलाने वाले स्टार रेसलर सुशील कुमार पर रहेगी, हालांकि फ़ैन्स सुशील की ख़राब फ़ॉर्म को लेकर चिंतित हैं।  

Similar News