एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप मुकाबले के पहले दिन भारतीयों का दबदबा, 10 पदक पर किया कब्जा

महिलाओं की सीनियर टीम स्प्रिंट मुकाबले में भारत की त्रिश्य पॉल, शुशिकला अगाशे और मयूरी लुटे ने 50.438 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया

Update: 2022-06-19 08:51 GMT

शनिवार को एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप का पहला मुकाबला दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में खेला गया, जिसकी मेजबानी भारतीय टीम कर रही है। मुकबले में पहले ही दिन एक स्वर्ण सहित 10 पदक जीतकर टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत कर ली है।

41वीं सीनियर, 28वीं जूनियर एशियन ट्रैक और 10वीं पैरा ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन 12 फाइनल मुकाबले हुए जिनमें से चार पैरा चैंपियनशिप के लिए हुए।

पहले ही दिन भारतीय खिलाड़ियों ने सीनियर और जूनियर मुकाबले में एक रजत और छह कांस्य पदक अपने नाम कर लिया जबकि पैरा मुकाबले में एक स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक पर भारत ने जीत दर्ज की।

आपको बता दें भारतीय टीम ने जूनियर महिला चार किमी टीम मुकाबले में रजत पदक के साथ अपनी शुरुआत की जिसमें पूजा धनोले, हिमांशी सिंह, रीत कपूर और जसमीत कौर शेखोन की टीम ने चार मिनट 54.034 सेकंड का समय लिया जबकि शीर्ष स्थान हासिल करने वाली कोरिया की टीम ने चार मिनट 47.360 सेकंड का समय लिया। वहीं कजाकिस्तान ने कांस्य पदक मुकाबले को चार मिनट 48.72 सेकेंड के समय के साथ अपनी जीत दर्ज की।

Full View

चार किमी सीनियर खिलाड़ी टीम मुकाबले में भारत की ओर से खेल रही रेजी देवी, चयनिका गोगोई, मीनाक्षी और मोनिका जाट ने कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में उज्बेकिस्तान की टीम को हरा दिया।

आपको बता दें भारत की किसी सीनियर महिला टीम ने 17 साल के बाद पदक हासिल कर यह कारनामा किया है।

वही दुसरी तरफ भारतीय सीनियर और जूनियर पुरुष टीमों ने भी चार किमी टीम प्रतियोगिता के मुकाबलों में कांस्य पदक जीत लिया। इस टीम की ओर से खेल रहे नीरज कुमार, बिरजीत युमनाम, आशीर्वाद सक्सेना और गुरनूर पूनिया ने चार मिनट 22.737 सेकेंड का समय लिया जबकि विश्वजीत सिंह, दिनेश कुमार, वेंकप्पा के और अनंत नारायण की टीम ने भी तगड़ा प्रदर्शन किया।

महिलाओं की सीनियर टीम स्प्रिंट मुकाबले में भारत की त्रिश्य पॉल, शुशिकला अगाशे और मयूरी लुटे ने 50.438 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।


वहीं एलीट पुरुष टीम स्प्रिंट मुकाबले में, भारत के डेविड बेकहम, रोनाल्डो सिंह और रोजित सिंह ने 44.627 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक विजेता बनी। इस मुकाबले में जापान की टीम ने स्वर्ण जीता जबकि रजत पदक मलेशिया ने जीता।

जूनियर महिला टीम स्प्रिंट स्पर्धा में, कोरिया के साइकिल चालकों युनसेओ एनए, डोये किम और चेयोन किम ने 51.607 सेकंड के समय के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा में मलेशिया ने रजत जीता जबकि भारत ने कांस्य पदक जीता।

जूनियर पुरुष टीम स्प्रिंट मुकाबले में कोरिया की स्वर्ण विजेता बनी जबकि कजाकिस्तान रजत और मलेशिया ने कांस्य पदक जीता। इस मुकाबले में भारत चौथे स्थान पर रहा।

पैरा महिला सी1-सी5 500 मीटर टाइम ट्रायल मुकाबले में भारत की ज्योति गडेराय ने टीम की साथी गीता राव से आगे रहीं और 58.283 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक पर हासिल किया।

Tags:    

Similar News