केरल को सौंपी गई ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन केरल के के एलएनसीपीई आउटडोर वेलोड्रोम में 25 से 28 नवंबर के बीच होना तय हुआ हैं

Update: 2022-11-02 09:45 GMT

साइकलिंग के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक ट्रैक एशिया कप 2022 की मेजबानी केरल को सौंपी गई हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन केरल के के एलएनसीपीई आउटडोर वेलोड्रोम में 25 से 28 नवंबर के बीच होना तय हुआ हैं। यह पहली बार है जब इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली से बाहर किया जा रहा है, जहां एशिया के 25 से अधिक देशों के लगभग 200 प्रतिस्पर्धी हिस्सा लेने वाले हैं।

बता दें ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग 2022 को एशियाई साइकिलिंग परिसंघ और भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने मान्यता हासिल है।

केरल साइकिलिंग संघ ने कहा, "भीषण गर्मी के कारण मुकाबलों का आयोजन दूधिया रोशनी में कराने का प्रयास किया जा रहा है।"

गौरतलब है कि ट्रैक एशिया कप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए एशियाई देशों का चयन टूर्नामेंट भी है। जहां चीन, जापान, कोरिया, कजाखस्तान जैसे देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा भारत को इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी कड़ी चुनौती पेश करते दिखेंगे।

Tags:    

Similar News