दिल्ली में 18-20 जून को होगी एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप, दो साल बाद होगा चैंपियनशिप का आयोजन

इस प्रतियोगिता से जुटाये अंको को 2024 ओलंपिक के लिये रैंकिंग में गिना जायेगा

Update: 2022-06-03 11:12 GMT

देश में दो साल बाद एक बार फिर खेल से जुड़ी सभी गतिविधियां पूरी तरह शुरू हो गई है। यहीं कारण है कि देश में अब एक बार फिर बड़े बड़े स्पोर्टिंग इवेंट होने लगे है। अब देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही एक और बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट होने वाला है। यह इवेंट एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप होगा। जिसका आयोजन राष्ट्रीय साइकलिंग महासंघ 18 से 22 जून तक करने वाला है। इस चैंपियनशिप में 20 देशों के करीब 500 साइक्लिस्ट एलीट हिस्सा लेंगे। 

इस चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर परिसर के इंडोर साइक्लिंग वेलोड्रोम में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप के साथ जूनियर और पैरा एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा। यह सभी चैंपियनशिप पहले फरवरी में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण अब इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें 20 देशों के करीब 500 साइक्लिस्ट एलीट पुरूष, एलीट महिला, जूनियर पुरूष और जूनियर महिला के सभी वर्गों में हिस्सा लेंगे। 

एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने चैंपियनशिप को लेकर कहा, ''यह चैम्पियनशिप एक यूसीआई (विश्व साइक्लिंग संचालन संस्था) लेवल एक की प्रतियोगिता है और यह साथ ही 2024 ओलंपिक की क्वालीफाइंग स्पर्धा भी है। इस प्रतियोगिता से जुटाये अंको को 2024 ओलंपिक के लिये रैंकिंग में गिना जायेगा।"

Tags:    

Similar News