WPL: 4 मार्च से 26 मार्च के बीच होगा महिला प्रीमियर लीग का आयोजन

डब्ल्यूपीएल के सभी मुकाबले ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

Update: 2023-02-07 10:00 GMT

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण की तारीखों की घोषणा हो गई हैं। महिला आईपीएल का पहला संस्करण 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेला जायेगा जिसका आयोजन मुंबई में होगा।

इस बात की घोषणा करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ''महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च तक मुंबई में खेली जायेगी।''

डब्ल्यूपीएल के सभी मुकाबले ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेले जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को की जाएगी। इससे एक दिन पहले भारतीय महिला टीम का टी20 विश्व कप में सामना 12 फरवरी को होना हैं।

बता दें लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीम के बीच खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए नॉकआउट मैच होगा।

डब्ल्यूपीएल के लिए पांच टीमों का ऐलान पहले ही किया जा चुका। टीम नीलामी से बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई हुई हैं।

Tags:    

Similar News