WPL: गुजरात जायंट्स की चोटिल कप्तान मूनी की जगह लौरा वोल्वार्ड्ट टीम में शामिल, स्नेह राणा को मिली कप्तानी

जबकि फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को टीम का नया उपकप्तान बनाया है।

Update: 2023-03-09 07:34 GMT

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को शामिल किया हैं। मूनी की जगह टीम की कप्तानी स्नेह राणा को सौंप दी गई हैं। जबकि फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को नया उपकप्तान बनाया है।

दरअसल मूनी को मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। जीत के लिए मिले 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए पहले ओवर के दौरान ही मूनी रन दौड़ते समय चोटिल हो गई थी। वह सीधे रिटायर्ड हर्ट हो गईं और और उनकी टीम को करारी हार मिली थी। तब से मूनी एक मैच भी मैच नहीं खेल पाई हैं। और यही वजह है कि अब उनकी जगह टीम में लौरा को ले लिया गया हैं।

बता दें ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज मूनी को नीलामी में गुजरात ने 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। जबकि डब्ल्यूपीएल की नीलामी में वोल्वार्ड्ट पर किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया था और वह नहीं बिक सकी थी। लेकिन अब उन्हें मौका मिल गया हैं कि वह भी इस बड़े टूर्नामेंट में अपना कमाल दिखा पाए।

Tags:    

Similar News