WPL: पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 4 मार्च को
पहली बार आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की।
पहली बार आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिनमें लीग चरण के 20 तथा एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है। ब्रेबोर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में समान 11-11 मैच खेले जाएंगे।
लीग की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ होगी।
रविवार, 5 मार्च 2023 को, डब्ल्यूपीएल का पहला डबल-हेडर (एक दिन में दो मैच) दिन होगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीसीआई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला करेगी। यूपी वारियर्स लीग का अपना पहला मैच शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलेगा।
टूर्नामेंट के दौरान 4 डबल हेडर होंगे। इनमें पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होंगे।
लीग चरण का अंतिम मैच यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मार्च को सीसीआई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
पांच टीमों – दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और यूपी वारियर्स ने सोमवार को हुई नीलामी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है।