WPL: सानिया मिर्जा ने आरसीबी की खिलाड़ियों को सिखाए मानसिक तनाव से लड़ने के गुण, शेयर किया वीडियो

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की मेंटोर के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

Update: 2023-03-04 09:41 GMT

महिला क्रिकेट के लिए डबल्यूपीएल के रूप में लिए गए ऐतिहासिक कदम का आज से आगाज होने जा रहा हैं। महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात है कि लीग में खेलने के लिए टीमों पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। यही वजह है कि स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की मेंटोर के रूप में नियुक्त किया गया हैं। सानिया आरसीबी की खिलाड़ियों को मानसिक तनाव से लड़ना सिखाएंगी।

आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सानिया टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करती दिख रही है।

सानिया ने इस वीडियो में कहा, ‘‘मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानती। मैंने सोचा (जब मुझे मेंटोर बनाया गया था) मैं क्या करने जा रही हूं, मैं लड़कियों से क्या बात करूंगी। मैं हाल ही में खेल को अलविदा कहा है। मैं सोचा कि जीवन में मेरा अगला कदम भारत की महिला खिलाड़ियों को मदद करना होगा।’’

कहा, ‘‘किसी भी खेल में मैं मानसिक पहलू को लेकर मदद करने कर सकती हूं। मैंने पिछले 20 वर्षों से इसका सामना किया है।’’

सानिया ने आगे कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत खेल में थी, इसलिए फोटो शूट, मीडिया का ध्यान सब कुछ मैंने अपने दम पर संभाला। ऐसे में मैंने सोचा कि लड़कियों से इस तरह की चीजें साझा कर सकती हूं।’’

खिलाड़ियों को दबाव से निपटने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘खेल में दबाव महसूस करना सामान्य है लेकिन आपको बस इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा। आपको बाहर की चर्चा को अनसुना करना होगा। ऐसे मामलों में भारतीय मीडिया सख्त है।’’

बता दें आरसीबी का नेतृत्व भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना कर रही है और टीम रविवार को अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी।

Tags:    

Similar News