WPL - RCB vs GG: बैंगलोर की टीम ने गुजरात को 4 विकेट से हराया, सोफी ने खेली शानदार पारी

बैंगलोर की तरफ से सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेली। सोफी ने 36 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 99 रनों की पारी खेली।

Update: 2023-03-19 07:54 GMT

महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। गुजरात द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद में उसे हासिल कर लिया।

बैंगलोर की तरफ से सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेली। सोफी ने 36 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 99 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना 31 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। आखिर में एलिस पेरी ने नाबाद 19 और हीथर नाइट ने नाबाद 22 रन की पारी खेलकर बैंगलोर को जीत दिला दी।

गेंदबाजी में बैंगलोर की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

वहीं गुजरात की तरफ से लॉरा वॉलवर्ड्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर सोफिया 16 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं मेघना ने 32 गेंदों में 31 रनों और एशले गार्डनर ने 26 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। आखिर में दयानल हेमलता ने नाबाद 16 और हरलीन देओल ने नाबाद 12 रन बनाए। इसके बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

Tags:    

Similar News