WPL- RCB vs UP: टूर्नामेंट में बैंगलोर की टीम ने हासिल की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया

बैंगलोर की तरफ से कनिका आहूजा ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए।

Update: 2023-03-16 07:56 GMT

महिला प्रीमियर लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यूपी वॉरियर्स की टीम को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। लगातार पांच मैच हारने के बाद आरसीबी ने छ्ठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने सभी विकेट गवांकर 19.3 ओवर में 135 रन बनाए। यूपी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 18वें ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।

बैंगलोर की तरफ से कनिका आहूजा ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर कुछ कमाल न कर सकी, और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। कनिका के अलावा सोफी डिवाइन ने 14 रन बनाए। एलिस पैरी 10 रन और हीथर नाइट ने 24 रन की पारी खेली। आखिर में रिचा घोष ने नाबाद 31 और श्रेयंका पाटिल ने 5 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

गेंदबाजी में बेंगलुरु की ओर से एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

वहीं यूपी वॉरियर्स की तरफ से पहले मैदान पर उतरी कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य बुरी तरह नाकाम रहीं, और बिना रन बनाए वापस लौट गई। ग्रेस हैरिस ने यूपी की पारी को संभाला और 32 गेंदों में 46 रन बनाए। उनके अलावा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी 22 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाया और टीम हार गई।

Tags:    

Similar News