WPL - MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैप्टिल्स की पहली हार

इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मुंबई की पकड़ और भी ज्यादा मजबूत हो गई है

Update: 2023-03-09 18:37 GMT

मुंबई इंडियंस

गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैप्टिल्स को 8 विकेट से मात दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 106 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मुंबई ने लक्ष्य 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इसके साथ दिल्ली को टूर्नामेंट की पहली हार मिली, जबकि मुंबई का अजेय अभियान अभी भी जारी है। इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर उसकी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। 

मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 32 गेंदों में 41, जबकि हेले मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत (11 नाबाद) और नैट सिवर-ब्रंट (23 नाबाद) ने किसी तरह की दुर्घटना की आशंका को दूर करते हुए तेजी से कुछ बाउंड्रियां बटोरीं और 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौके के साथ मैच जीत लिया। दिल्ली की ओर से एलिस कैप्सी और तारा नॉरी 1-1 विकेट ही चटका पाई।

इससे पहले दिल्ली की पारी 18वें ओवर में 105 रनों पर सिमट गई थी। दिल्ली ने खुद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन अपने फैसले को ही गलत साबित कर दिया। सातवें ओवर तक ही दिल्ली ने शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी और मारिजान कैप के विकेट गंवा दिए थे जबकि स्कोर सिर्फ 31 रन था। कप्तान मेग लैनिंग (43) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (25) ने पारी को संभालने की कोशिश की और 50 रनों की साझेदारी की। रफ्तार हालांकि ज्यादा नहीं थी लेकिन उम्मीद जग रही थी कि टक्कर लायक स्कोर बन पाएगा।

लैनिंग ने 41 गेंदों में 43, जबिक जेमिमा ने 18 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया और पूरी टीम 18वें ओवर में ही सिमट गई। मुंबई की ओर से इस्सी वोंग, हेले मैथ्यूज और सायका इशाक तीनों ने 3-3 विकेट चटकाए।

Tags:    

Similar News