WPL - MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया, अमेलिया केर ने दिखाया हरफनमौला खेल

मुंबई ने आठ में से छह मुकाबले जीतकर लीग स्टेज का समापन किया, जबकि आरसीबी ने आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीते

Update: 2023-03-21 19:21 GMT

अमेलिया केर

अमेलिया केर के हरफनमौला खेल से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से मात दी। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अमेलिया केर (22/3) की बदौलत आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया। हरमनप्रीत की टीम ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट गंवाये, लेकिन वह 16.3 ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही। मुंबई ने आठ में से छह मुकाबले जीतकर लीग स्टेज का समापन किया, जबकि आरसीबी ने आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीते। 

केर ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद बल्ले से 27 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी में चार चौके जड़े। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए पूजा वस्त्राकर (19) के साथ 47 रन की साझेदारी कर मुंबई को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए हीली मैथ्यूज (17 गेंद में 24 रन) और यास्तिका भाटिया (26 गेंद में 30 रन) ने 53 रन की साझेदारी कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी। लेकिन आठ गेंद के अंदर दोनों के पवेलियन लौटने के बाद हरमनप्रीत कौर और नेट स्किवर ब्रंट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। इसके बाद पूजा और केर ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। कणिका आहूजा ने हालांकि 16वें ओवर में पूजा और इसाबेल वोंग (शून्य) को लगातार गेंदों पर चलता किया।

इस से पहले हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन पहले ही ओवर में रनआउट हो गयीं। कप्तान स्मृति मंधाना ने मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद वह 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गयीं। डीवाई पाटिल स्टेडियम की धीमी पिच पर आरसीबी 10 ओवर में सिर्फ 56 रन जोड़ सकी। अगले ओवर में हीथर नाइट (12) पारी की रफ्तार बढ़ाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन को कैच दे बैठीं। एलीसे पेरी (38 गेंद, 29 रन) और कनिका आहूजा (12) भी महत्वपूर्ण योगदान दिये बिना पवेलियन लौट गयीं, लेकिन ऋचा घोष ने अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी करके आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

ऋचा ने 13 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 29 रन बनाये और लगातार गिरते विकेटों के बीच आरसीबी को 19 ओवर में 119/7 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसी वॉन्ग ने आखिरी ओवर में ऋचा और दिशा कसाट का विकेट लेते हुए मात्र छह रन दिये, जबकि आरसीबी 20 ओवर में 125/9 के स्कोर पर पहुंची। वॉन्ग (चार ओवर, 26 रन) और नैट सिवर-ब्रंट (चार ओवर, 24 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि साइका (चार ओवर, 31 रन) को एक विकेट हासिल हुआ। चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाली केर मुंबई की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं।

केर और इशाक के 13 विकेट हो गए हैं और लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वे सोफी एक्सेलेटन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए । लगातार पांच मैच हारकर आरसीबी शीर्ष तीन टीमों की दौड़ में पीछे रह गई जो दो मैचों का नॉकआउट दौर खेलेंगी। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी थी और उसे तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करनी थी।

Tags:    

Similar News