WPL: लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम होगा यूपी वॉरियर्ज, टीम के कोचिंग स्टाफ की हुई घोषणा

कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ की टीम को 757 करोड़ रुपया की धनराशि में खरीदा हैं।

Update: 2023-02-10 15:42 GMT

लिसा स्टालेकर

महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) की शुरुआत जल्द ही होने वाली हैं। जिसके लिए पांच टीमों की घोषणा भी कर दी गई हैं। लेकिन इन टीमों में से एक लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम का नाम बदल दिया गया हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम बदलकर 'यूपी वॉरियर्ज' रख दिया गया हैं। कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ की टीम को 757 करोड़ रुपया की धनराशि में खरीदा हैं।

टीम के लोगो की बात करें तो यूपी वॉरियर्ज के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में एक शील्ड पर सूरज की किरणों की तरह सारस पक्षी के फैले हुए पंख और एक तलवार की आकृति है।

खास बात है कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, जबकि अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकी पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजू जैन सहायक कोच होंगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके गेंदबाजी कोच होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया से चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्टालेकर टीम की मेंटोर (मार्गदर्शक) होंगी।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच लुईस काफी अनुभवी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर 500 से अधिक मैचों में 1200 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।

आपको बता दें डब्ल्यूपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी। वहीं इसका आयोजन मुंबई में चार से 26 मार्च के बीच करवाया जायेगा।

Tags:    

Similar News