WPL - GG vs RCB: लगातार तीसरा मैच हारी आरसीबी, गुजरात ने 11 रन से हराकर खोला खाता

गुजरात ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया। उसके तीन मैचों में दो अंक हो गए और वह चौथे स्थान पर हैं।

Update: 2023-03-09 07:17 GMT

महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने अपनी पहली जीत हासिल की हैं। बुधवार को हुए मुकाबले में गुजरात की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 11 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। गुजरात द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी और हार गई। आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार हैं।

गुजरात की तरफ से सोफिया डंकली ने सिर्फ 28 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये । यह महिला प्रीमियर लीग का सबसे तेज अर्धशतक हैं। पारी की शुरुआत करते हुए सब्बिनेनी मेघना और सोफिया डंकली ने 22 रनों की साझेदारी की। मेघना आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आई हरलीन देओल ने डंकली का साथ निभाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद पर 60 रनों की साझेदारी की।

गार्डनर 19 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं हरलीन 45 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान स्नेह राणा ने दो रन बनाए। सुषमा वर्मा पांच और किम गर्थ तीन रन बनाकर नाबाद रहीं।

आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 66 रन सोफी डिवाइन ने बनाए। सोफी के रन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 18 रन बनाकर आउट हो गई।

बता दें गुजरात ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया। उसके तीन मैचों में दो अंक हो गए और वह चौथे स्थान पर हैं। जबकि आरसीबी की टीम का खाता नहीं खुला है और वह सबसे नीचे पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News