WPL - DC vs UPW: यूपी को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में बनाई जगह

दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।

Update: 2023-03-22 08:16 GMT

महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिरल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। ग्रुप स्टेज एक आखिरी मुकाबले में दिल्ली की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाया थे। यूपी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली और प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहकर सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। वहीं दंमदार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर जेमिमा रोड्रिग्स आई और कुछ खास कमाल नहीं कर सकी 3 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमा k बाद दिल्ली की पारी को मारिजैन कप्प और एलिस कैप्सी ने संभाला। कैप्सी ने 31 गेंदों में 34, जबकि कैप्सी ने 31 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली।

गेंदबाजी में दिल्ली के लिए एलिस कैप्सी ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए, जबिक राधा यादव ने 2 और जोनासन ने 1 विकेट हासिल किया।

वहीं यूपी की ओर से तहलिया मैकग्रा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

बता दें दिल्ली कैप्टिल्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों के 8 मुकाबलों में 6 जीत के साथ कुल 12 प्वाइंट थे। हालांकि, दिल्ली कैप्टिल्स नेट रन रेट के मामले में मुंबई से ऊपर थी और इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर रहकर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर गई।

Tags:    

Similar News