WPL - RCB vs DC: बैंगलोर को हराकर दिल्ली ने 60 रन से जीता मुकाबला, शेफाली-मेग और तारा ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
गेंदबाजी में दिल्ली के लिए तारा नौरिस ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 60 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। रविवार को हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 2 के नुकसान पर 223 रन बनाए। दिल्ली द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और हार गई।
दिल्ली की तरफ से बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 गेंद पर 162 रन की साझेदारी की। शेफाली 45 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली। मारिजान कैप 17 गेंद पर 39 और जेमिमा रोड्रिग्ज 15 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहीं।गेंदबाजी में दिल्ली के लिए तारा नौरिस ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। एलिस कैप्सी ने दो और शिखा पांडे ने एक विकी झटका।
वहीं आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन कप्तान स्मृति ने बनाए। स्मृति के अलावा हीथर नाइट ने 34, एलिस पैरी ने 31 और मेगन शुट ने नाबाद 30 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 14 रनों का योगदान दिया। दिशा कसाट नौ, ऋचा घोष और आशा शोभना दो-दो रन बनाकर आउट हुईं। कनिका आहूजा खाता नहीं खोल सकीं। जबकि प्रीति बोस नाबाद दो रन नाबाद रही। इस तरह टीम को हार का सामना करना पड़ा।