WPL- DC Vs RCB: आरसीबी को मिली लगातार पांचवीं हार, दिल्ली ने 6 विकेट से हराया

टूर्नामेंट में आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार हैं।

Update: 2023-03-14 07:28 GMT

महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एक और निराशा हाथ लगी हैं। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली की टीम ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधना की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम ने पांच विकेट से नुकसान पर 150 रन बनाए।

आरसीबी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली।

दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा पहली गेंद पर बोल्ड हो गई, लेकिन उनके अलावा टीम की एलिस कैप्सी ने 38, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32, मारिजन कैप ने 32 और जेस जॉनेसन ने 29 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शिखा पांडे ने की। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।

वहीं आरसीबी की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 37 रन बनाकर एलिस पैरी का भरपूर साथ दिया और आरसीबी की पारी को भी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। एलिस पैरी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 52 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके बावजूद टीम जीत ना हासिल कर पाई और हार गई

Tags:    

Similar News