WPL: दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को बनाया कप्तान, जेमिमा रॉड्रिगेज बनीं उप-कप्तान

मेग लेनिंग के नेतृत्‍व में ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में संपन्‍न महिला टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता था

Update: 2023-03-02 11:22 GMT

मेग लैनिंग

महिला प्रीमियर लीग 2023 का शुभारंभ 4 मार्च से होगा। इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने कप्‍तान के नाम की घोषणा कर दी है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया की मेग लेनिंग को आगामी डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के लिए अपना कप्‍तान बनाया है।

याद दिला दें कि मेग लेनिंग के नेतृत्‍व में ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में संपन्‍न महिला टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता था। 30 वर्षीय मेग लैनिंग पांच बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम की सदस्य रह चुकी हैं। 18 साल की उम्र में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। अपने 12 साल से ज्यादा समय के इस प्रोफेशनल करियर में वह 241 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। इनमें 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं।

मेग लैनिंग टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन हजार से ज्यादा रन बना चुकी हैं। टी20 इंटरनेशनल  में उनका बल्लेबाजी औसत 36.61 और स्ट्राइक रेट 116.37 रहा है। टी20 इंटरनेशनल में वह दो शतक भी जड़ चुकी हैं। 132 टी20 इंटरनेशनल में से 100 में वह कप्तान रही हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स के जरिये मेग लेनिंग को कप्‍तान बनाने की घोषणा की। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ट्वीट किया, "मेगा स्‍टार का दिल्‍ली कैपिटल्‍स कप्‍तान के रूप में परिचय कराते हैं।" दिल्‍ली 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती हुई क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्‍ज को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने उप-कप्‍तान बनाया है। 22 वर्षीय जैमिमा अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल और 21 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं। उनके नाम दो हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। जैमिमा ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए मैच विजेता पारी खेली है।

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मेग लेनिंग को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने महिला खिलाड़‍ियों की नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्‍ज को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। कैपिटल्‍स की टीम डब्‍लयूपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड: 

जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, शैफाली वर्मा, मारिजाने कैप, मेग लेनिंग (कप्‍तान), ऐलिस कैपसी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, मीनू मनी, पूनम यादव, स्‍नेहा दीप्ति, तितस साधू, तारा नॉरिस, जासिया अख्‍तर और अपर्णा मंडल

Tags:    

Similar News