WPL: यूपी वारियर्स ने ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को नियुक्त किया टीम का उपकप्तान

दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया।

Update: 2023-02-25 13:20 GMT

महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) के आगाज में कुछ ही समय बाकी रह गया हैं। जिसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स का उपकप्तान चुना गया हैं। महिला खिलाडियों की नीलामी में दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया।

उपकप्तान नियुक्त होने पर दीप्ति ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कप्तान एलिसा हीली और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ हम टीम को अच्छी तरह से काम करने और कुछ शानदार क्रिकेट खेलने में मदद कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशा है कि डब्ल्यूपीएल में हमारा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की युवा महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि युवा खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के पास विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव है, और यही वजह है कि टीम ने ये बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह डबल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में क्या कमाल दिखाएंगी।

बता दें डबल्यूपीएल का आयोजन 4 मार्च से 26 मैच के तक होना है, जहां पहला मैच 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जायेगा।

Tags:    

Similar News