WPL Auction: खिलाड़ियों पर कल लगेगी बोली, जानें नीलामी से जुड़ी सारी बड़ी बातें

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह समेत कुछ ऐसी खिलाड़ी है जिनपर बड़ी से बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं।

Update: 2023-02-12 16:20 GMT

महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) का आगाज जल्द ही होने वाला है, जिसके लिए 13 फरवरी यानी कि कल खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली हैं। इस नीलामी में 409 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। खास बात है कि नीलामी के लिए बीसीसीआई ने इसके लिए ऑक्शनर भी चुन लिया हैं। बीसीसीआई ने मल्लिका आडवाणी को ऑक्शनर बनाया हैं। जिन 409 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनमें से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

डबल्यूपीएल के लिए पहले ही पांच फ्रेंचाइजियों की घोषणा हो चुकी हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों की बोली लगानी हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह समेत कुछ ऐसी खिलाड़ी है जिनपर बड़ी से बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं।

बेस प्राइस में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के सर्वोच्च रकम वाली श्रेणी में रखा है जबकि 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की श्रेणी में है। जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 18 1 और स्टार स्पोर्ट्स 18 1 एचडी पर किया जायेगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर देख सकते है।

बता दें खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी 2:30 बजे शुरू होगी।

Tags:    

Similar News