WPL Auction: नीलामी में 409 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइस

इस सूची में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के सर्वोच्च रकम वाली श्रेणी में रखा है जबकि 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की श्रेणी में है।

Update: 2023-02-07 16:08 GMT

महिला आईपीएल

महिला प्रीमियर लीग का आगाज 4 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होना तय हो गया हैं। डबल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में 409 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। दरअसल, टूर्नामेंट के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस साल महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमें खेलती दिखेंगी, इनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, लखनऊ वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं।

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, एलिसा हीली और सोफी एक्लेस्टोन जैसी दिग्गजों ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए 13 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में खुद को 50 लाख रुपये की सर्वाधिक रकम वाली श्रेणी में रखा है, इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी टीमें कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं।

बता दें इस सूची में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के सर्वोच्च रकम वाली श्रेणी में रखा है जबकि 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की श्रेणी में है।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में इस विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सितारे भी इस अभियान का हिस्सा होंगे। इनमें पार्शवी चोपड़ा, अर्चना देवी, टिटास साधु, श्वेता सहरावत और मन्नत कश्यप सभी 10 लाख रुपये की श्रेणी में शामिल हैं।

डब्ल्यूपीएल के लिए पांच टीमों का ऐलान पहले ही किया जा चुका। टीम नीलामी से बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई हुई हैं। बता दें नीलामी में हर फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। टीमों को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों के लिए सफल बोली लगानी होगी।

Tags:    

Similar News