WPL - MI vs UPW: मुंबई ने फाइनल में बनाई जगह, यूपी को 72 रनों से मिली हार

इस्सी वोंग लीग इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बन गई हैं

Update: 2023-03-24 19:16 GMT

मुंबई इंडियंस बनाम  यूपी वॉरियर्स 

शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस 26 मार्च को अब दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल में सामना करेगी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बनाये थे और यूपी वारियर्स को जीत के लिये 183 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था मगर यूपी की टीम 17.4 ओवर के खेल में मात्र 110 रन ही बना सकी। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की ओपनिंग बेहद खराब रही। मुंबई इंडियंस की बॉलर्स ने शुरुआत से ही दमदार गेंदबाजी की। दूसरे ही ओवर में यूपी को पहला और तीसरे ओवर में दूसरा झटका लगा। इनफॉर्म तहलिया मैक्ग्रा 7 रन बनाकर रनआउट हो गईं। चौथे विकेट के लिए ग्रेस हैरिस और किरन नवगिरे ने 35 रनों की साझेदारी बनाई लेकिन नैट सीवर ने हैरिस (14) को आउट कर यह साझदारी तोड़ दी।

13वें ओवर में इस्सी वोंग ने लगातार तीन गेंदों पर तीन शिकार किया। उन्होंने किरन नवगिरे के बाद सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर हैट्रिक पूरा किया। वह लीग इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बन गई हैं। 18वें ओवर में यूपी की पारी सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने नैटली सिवर ब्रंट की नौ चौके और दो छक्के जड़ित 72 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सिवर ब्रंट ने अपनी 38 गेंद की पारी के दौरान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। वह जब छह रन पर थीं तो राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर सोफी एक्लेस्टन (39 रन देकर दो विकेट) मिड ऑफ पर उनका कैच टपका दिया था। यूपी वारियर्स की टीम अपनी स्पिन गेंदबाजों की बदौलत पहले 10 ओवर तक नियंत्रण में दिख रही थी जिससे मुंबई की बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकीं लेकिन सिवर ब्रंट एक छोर पर डटी रहीं।

दायें हाथ की बल्लेबाज सिवर ब्रंट ने पारी के अंत में अमेलिया केर (19 गेंद में पांच चौके से 29 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 60 रन जोड़कर पारी बढ़ाने में मदद की। मुंबई इंडियंस ने पांच से 15 ओवर तक 78 रन और फिर अंतिम पांच ओवर में 66 रन जोड़कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। यास्तिका भाटिया (21), हेली मैथ्यूज (26) और हरमनप्रीत कौर (14) जैसी खिलाड़ी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वश्रेष्ठ 2 विकेट चटकाए।

Tags:    

Similar News