महिला विश्व कप के इतिहास में पहली बार महिलाएं संभालेंगी सभी ऑफिशियल पद

यह पहली बार है जब पूरी महिला ऑफिशियल्स की टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट में काम करेगी।

Update: 2023-01-28 08:24 GMT

महिला टी20 विश्व कप का आगाज जल्द ही होने वाला हैं। महिला विश्व कप की खास बात है कि इस टूर्नामेंट में सारी मैच ऑफिशियल्स महिलाएं होंगी। आईसीसी द्वारा जारी 13 सदस्यों की सूची में भारत की ओर से जीएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और एन. जननी ऑफिशियल्स के तौर पर शामिल होंगी। लक्ष्मी रेफरी हैं जबकि वृंदा और जननी अंपायर के तौर पर शामिल हैं।

यह पहली बार है जब पूरी महिला ऑफिशियल्स की टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट में काम करेगी। आईसीसी के मुताबिक यह कदम क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा।

जीएस लक्ष्मी की बात करें तो लक्ष्मी ने महिला टी20 विश्व कप में ऑफिशियल रेफरी के रूप में जाने वाली 3 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। वे आईसीसी रेफरी पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला भी हैं। इसके साथ ही, पुरुष वनडे मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला भी थीं। वहीं दिसंबर 2022 में वृंदा और जननी रणजी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला जोड़ी बनी थी। दोनों को 2018 में आईसीसी अंपायरों के विकास पैनल में भी शामिल किया गया था। जबकि जननी ने अंपायरिंग करियर 2021 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग से किया। वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी।

Tags:    

Similar News