Women's T20 World Cup: ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ के दावेदारों में शामिल इकलौती भारतीय खिलाड़ी बनी ऋचा घोष

पूरे टूर्नामेंट में ऋचा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट में दो बार 40 रन से अधिक की पारियां खेली।

Update: 2023-02-25 15:46 GMT

महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, और एक बार फिर भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया। इस निराशा के बाद भारत के लिए अच्छी खबर हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को टी20 विश्व कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ( टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) के लिए चुनी गई नौ खिलाड़ियों में शामिल किया गया हैं। खास बात है कि ऋचा अकेली भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इस पुरस्कार के दावेदार के रूप में चुना गया है।

पूरे टूर्नामेंट में ऋचा ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट में दो बार 40 रन से अधिक की पारियां खेली। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की उनकी पारी भी शामिल हैं। ऋचा ने पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 की औसत से 168 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 130 का रहा। विकेटकीपर के रूप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

भारत की तरफ से ऋचा के अलावा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की संख्या अधिक है, जिसमें मौजूदा चैंपियन के तीन, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि भारत के जैसे वेस्टइंडीज भी की एक खिलाड़ी का नाम मौजुद हैं।

बता दें भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

Tags:    

Similar News