Women's T20 World cup: आखिरी ओवर में हारी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार पहुंचा फाइनल में

कप्तान हरमनप्रीत काैर 52 रन बनाकर रन आउट हो गईं, जिसके बाद विकेटकीपर रिचा घोष भी 14 रन बनाकर चलती बनीं

Update: 2023-02-23 17:09 GMT

महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई। 

भारत ने 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद) के बीच चौथे विकेट के लिये 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी से उसने मैच में वापसी की। भारत को अंतिम 30 गेंद में 39 रन की जरूरत थी जो ज्यादा मुश्किल नहीं था और उसके पांच विकेट बाकी थी। कप्तान हरमनप्रीत काैर 52 रन बनाकर रन आउट हो गईं, जिसके बाद विकेटकीपर रिचा घोष भी 14 रन बनाकर चलती बनीं।

हरमनप्रीत के अलावा शैफाली वर्मा 9, स्मृति मंधाना 2 तो यास्तिका भाटिया 4 रन बना सकीं। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकरार थी, लेकिन दीप्ती शर्मा जीत नहीं दिला पाईं। टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। भारतीय टीम पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले विश्व कप फाइनल में भी हार गयी थी और हाल में उसे राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी पराजय का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले भारत के खराब क्षेत्ररक्षण और कैच लपकने के मौके छोड़ने से आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 7 चौकों की 1 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी जोड़ीदार एलिसा हीली ने 26 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली।

एशले गार्डनर ने भी 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर में योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने 33 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने नाबाद 2 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 1-1 विकेट हासिल की।

ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार फाइनल खेलने जा रही हैं। जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।

टीमें इस प्रकार रही:

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

Tags:    

Similar News