Women's T20 World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में भारत के साथ किया क्वालीफाई

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को होना है।

Update: 2023-02-22 07:37 GMT

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मंगलवार को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रन से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। इंग्लैंड द्वारा दिए जाय बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना पायी, और हार गई।

इंग्लैंड की तरफ से नेट साइवर ब्रंट ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं सलामी बल्लेबाज डेनीली वाइट ने 33 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

जबकि पाकिस्तान की ओर सबसे ज्यादा 28 रन नौवें नंबर की बल्लेबाज तुबा हसन ने बनाए।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ग्रुप 2 में पहले स्थान पर बरकरार है, वहीं भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जहां उसका सामने ऑस्ट्रेलिया से होना हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को होना है। बता दें दमदार टीम ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप एक में अपने चारों मैच जीतकर आठ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

Tags:    

Similar News