Women's T20 Rankings: शीर्ष-10 में जगह बनाने के करीब पहुंची हरमनप्रीत, दीप्ति शर्मा को हुआ बड़ा फायदा

बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी फायदा हुआ हैं। दीप्ति करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें पायदान पर पहुंच गई हैं

Update: 2023-01-24 14:12 GMT

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को तीन स्थान का फायदा हुआ, जिसके बाद हरमनप्रीत 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। और अब वह शीर्ष 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाने के बेहद करीब हैं।

हरमनप्रीत के साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को भी फायदा हुआ हैं। दीप्ति करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें पायदान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक दीप्ति ऑलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे स्थान के साथ भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं। मंधाना दूसरे स्थान पर चल रही बेथ मूनी से 24 अंक पीछे हैं।

गेंदबाजी में भारत की बात करें तो भारत की स्नेह राणा शीर्ष 10 में हैं जबकि अयाबोंगा खाका चार स्थान के फायदे से 16वें स्थान, राजेश्वरी गायकवाड़ 10 स्थान आगे बढ़कर 18वें पायदान पर और राधा यादव 12 स्थान आगे बढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Tags:    

Similar News