WIPL Team Auction: उद्घाटन संस्करण के लिए 5 टीमों की हुई घोषणा, अडानी ग्रुप ने लगाई सबसे महंगी बोली

टीमों की नीलामी से बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ की बड़ी कमाई हुई हैं।

Update: 2023-01-25 11:43 GMT

महिला आईपीएल

महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के लिए आज खास दिन था। लीग की 5 टीमों की घोषणा हो गई है। टीमों की नीलामी से बीसीसीआई को बड़ी रकम की कमाई हुई हैं।

17 दावेदारों की दौड़ में 5 कंपनियों को चुना गया हैं। जिसमें सबसे बड़ी बोली अडानी ग्रुप ने लगाई। अडानी स्‍पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे 1289 करोड़ की सबसे महंगी बोली लगाकर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक खरीद लिए हैं।

अहमदाबाद के बाद मुंबई फ्रेंचाइजी दूसरी महंगी टीम बड़ी जिसे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड स्‍पोर्ट्स विंग इंडियाविन स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 919.99 करोड़ रुपये में खरीदा हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बेंगलुरु फ्रेंचाइजी वहीं जेएसडब्‍ल्‍यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक अपना नाम किए हैं।

इसमें आखिरी टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी को कैप्री ग्‍लोब्‍ल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा, जिसके लिए कैप्री ग्लोब्स ने 757 करोड़ की बोली लगाई।

टीमों की नीलामी से बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ की बड़ी कमाई हुई हैं। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी।

जय शाह ने ट्वीट किया, "आज क्रिकेट में ऐतिहासिक दिन है क्‍योंकि महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण के लिए टीमों ने रिकॉर्ड बोली लगाई और 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन संस्‍करण का रिकॉर्ड तोड़ा। विजेताओं को शुभकामनाएं क्‍योंकि हमें कुल बोली 4669.99 करोड़ रुपये की मिली।"

उन्होंने लिखा, "यह महिला क्रिकेट में क्रांति की शुरुआत है और इससे न सिर्फ हमारी महिला क्रिकेटर्स के लिए बदलाव वाला रास्‍ता बनेगा, लेकिन पूरा खेल जगत शामिल है। महिला प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट में जरूरी सुधार लाएगा और सुनिश्चित करेगा कि प्रत्‍येक स्‍टेकहोल्‍डर को फायदा मिले।"

बता दें जय शाह ने इस बात की भी घोषणा की है कि महिला आईपीएल को महिला प्रीमियर लीग कहा जाएगा।

Tags:    

Similar News