Women's IPL: बीसीसीआई 25 जनवरी को करेगा पांच महिला फ्रेंचाइजी के नाम की घोषणा

महिला आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन 3 मार्च से हो सकता हैं।

Update: 2023-01-13 12:43 GMT

महिला आईपीएल

महिला इंडियन प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) का आयोजन पहली बार होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 25 जनवरी को उन पांच फ्रेंचाइजी के नामों का खुलासा कर सकता है, जो महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्करण में शामिल होंगे।

बीसीसीआई ने फिलहाल इंदौर और अहमदाबाद समेत देश के 10 शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। फ्रेंचाइजी मालिकों ने टीमें खरीदने के लिए अपनी-अपनी राशि की संख्या बंद लिफाफे में बीसीसीआई को भेज दी है। 25 जनवरी को सभी फ्रेंचाइजी के लिफाफे खोले जाएंगे, तभी पांचों टीमों के नाम फाइनल होंगे।

बीसीसीआई के मुताबिक, "ऐसा जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को ही टीम दी जाएगी। महिला खिलाड़ियों के फ्यूचर और ग्रोथ को देखकर भी फैसला लिया जाएगा। फ्रेंचाइजी मालिकों से टीमों के भविष्य पर प्लानिंग मांगी जाएगी। इसके बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा।" बीसीसीआई ने बताया कि प्राथमिकता सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को ही दी जाएगी।

बता दें कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए टीमें खरीदने के टेंडर के डॉक्यूमेंट जारी किए थे। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए थी।

गौरतलब है कि महिला आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन 3 मार्च से हो सकता हैं।

Tags:    

Similar News