Women's Asia Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद एशिया कप में धमाल मचाने के लिए तैयार महिला टीम

एशिया कप टी20 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका की टीम से होगा।

Update: 2022-09-30 09:41 GMT

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करके सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय महिला टीम टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी। टी20 में टीम का पहला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका की टीम से होगा। जहां टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

हालाकि भारतीय महिला टीम को टी20 प्रारूप में बहुत अधिक सफलताएं नहीं मिली हैं लेकिन इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।

खास बात है कि पिछले बार हुए एशिया कप टूर्नामेंट को छोड़कर भारतीय महिला टीम ने हर बार खिताब अपने नाम किया हैं। टीम सात बार चैंपियन रही हैं। वनडे प्रारूप में चार जबकि टी20 प्रारूप में दो खिताब हासिल किए हैं। गौरतलब हो कि एशिया कप को 2012 में वनडे से टी20 प्रारूप में तब्दील कर दिया गया था। भारत तब से दो बार इसमें विजेता रहा जबकि 2018 में पिछले टूर्नामेंट में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दे एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में 2020 में होना था जिसे कोविड 19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था।

इंग्लैंड के खेली गई तीन मैचों की सीरीज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था, मैच के बाद महिला टीम ने झूलन को कंधो पर उठाकर विदाई दी।

एशिया कप के लिए टीम की बात करें तो हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम में वापसी की है। ऋचा घोष भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था। भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति के कंधों पर होगी।

एशिया कप के लिए टीम इस प्रकार हैं :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे।

श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता माधवी, मदुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओशदी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशानी नुथ्यंगना, रश्मी शेहानी सिल्वा, थारिका सेवंडी। 

Tags:    

Similar News