Women's Asia Cup 2022: दूसरे मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

मलेशिया के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीतने की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं।

Update: 2022-10-02 14:50 GMT

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत की हैं। जीत के साथ आगाज़ करने के बाद अब भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला मलेशिया से होना हैं। मलेशिया की टीम कमजोर माना जा रहा हैं। पाकिस्तान से हुए पहले मुकाबले में मलेशियाई टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मलेशिया के प्रदर्शन को देखते हुए हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीतने की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं। जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारी से भारत ने पहले मैच में श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की थी और अब महिला टीम की निगाहें अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मैच अभ्यास हासिल करने पर होगी।

प्रशंसकों की नजरें बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी होंगी। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रही शेफाली ने पिछले साल मार्च से टी20 में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। हालाकि उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दो अच्छी पारियां खेली थी। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड दौरे में उनका बल्ला कुछ खास जादू नही दिखा पाया।

और यही वजह है कि मलेशिया के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में उम्मीद है कि शेफाली का बल्ला चलेगा और कमाल कर दिखाएगा।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे।

मलेशिया : विनिफ्रेड दुरईसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, आइना नजवा, आइना हमीज़ा हाशिम, इस्या एलीसा, धनुसरी मुहुनन, जमहीदया इंतान, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, नूर हयाती ज़कारिया, नूर अरियाना नात्स्या, नूर दानिया स्यूहादा, नुरिलिया आज़मी, एल्सा, साशा हंटर, वान जूलिया।

Tags:    

Similar News