Women's Asia Cup: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया, फाइनल में बनाई जगह

भारत द्वारा दिए गए 149 लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 9 विकेट गंवाकर 74 रन ही बना सकी।

Update: 2022-10-13 06:25 GMT

एशिया कप में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 9 विकेट गंवाकर 74 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शेफाली ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। शेफाली के अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान का साथ देते हुए जेमिमा रोड्रिगेज ने 27, मंधाना ने 13 रन तो वहीं पूजा वस्त्राकार 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।

गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से 3 विकेट चटकाए। जबकि राजेश्वरी ने 2 विकेट लिए। इनके अलावा रेणुका सिंह, शेफाली, और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए।

थाईलैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नरूएमोल और नत्ताया ने 21-21 रनों की पारी खेली।

इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। अब भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। जहां श्रीलंका और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगे। हालाकि भारतीय क्रिकेट प्रेमी फाइनल मुकाबले में भारत पाकिस्तान को आमने सामने होते देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

दोनों टीमों में शामिल थे ये खिलाड़ी

थाईलैंड: नानापट कोंचारोएंकई (विकेटकीपर), नाथाकन चांथम, नारूइमोल चाईवाई (कप्तान), चानिडा सुथिरूआंग, रोशनन कनोह, फानिता माया, सोर्णारिण थिपोच, नटाया बूचाथम, ओनिचा कामचोम्फू, थिपाटचा पुथावोंग, नांथिटा बूनसुखम।

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, किरण नवगिरे, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़।

Tags:    

Similar News