जो अनुभव मुझे 'डब्ल्यूबीबीएल' और 'द हंड्रेड’ से मिला, चाहती हूं युवाओं को भी वैसा ही मिले: हरमनप्रीत कौर

पांच टीमों की महिला प्रीमियर लीग शनिवार को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से शुरू होगी

Update: 2023-03-03 09:54 GMT

हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडिंयस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) और ‘द हंड्रेड’ में खेलने के अनुभव से उन्हें अपने खेल में काफी मदद मिली है और उन्हें भरोसा है कि घरेलू सर्किट की प्रतिभाओं के लिये महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) इतनी ही फायदेमंद साबित होगी। पांच टीमों की महिला प्रीमियर लीग शनिवार को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से शुरू होगी।

भारत की सीमित ओवर की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि वह डब्ल्यूपीएल में खेलने के लिये मैदान पर उतरने के लिये बेताब हैं जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट का चेहरा बदलने की क्षमता है। उन्हें लगता है कि दुनिया में महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खेलना घरेलू युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में काफी बेहतर साबित होगा।

उन्होंने ‘वर्चुअल’ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (डब्ल्यूपीएल) सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिये शानदार मंच है। हमें लंबे समय से इस टूर्नामेंट की कमी महसूस कर रहे थे। आस्ट्रेलिया में इसी तरह का डब्ल्यूबीबीएल (महिला बिग बैश लीग) और इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ है जहां से इतनी सारी छुपी हुई प्रतिभायें निकली हैं। डब्ल्यूपीएल के बाद हमें निश्चित रूप से कुछ बेहतरीन प्रतिभायें मिलेंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल विदेशी खिलाड़ियों को जानने का शानदार मंच है, उनके अनुभव से कुछ सीख सकते हैं। डब्ल्यूबीबीएल और ‘द हड्रेंड’ में खेलने से मुझे जितना अनुभव और आत्मविश्वास मिला है, मैं चाहती हूं कि युवा भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को भी ऐसा ही अनुभव मिले। यह उनके लिये विदेशी खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का शानदार मौका है। डब्ल्यूपीएल व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये भी कुछ युवा प्रतिभाओं को करीब से देखने का मौका प्रदान करेगा।’’

मुंबई इंडियंस के आईपीएल में पांच खिताब और समृद्ध विरासत के साथ सबसे सफल फ्रेंचाइजी होने के साथ, हरमनप्रीत को लगता है कि एमआई की ऐतिहासिक सफलता केवल खिलाड़ियों को बढ़ावा देगी और अतिरिक्त दबाव के रूप में काम नहीं करेगी। हरमन ने कहा कि, "हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए हैं। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मैं खुद इस पल का आनंद लूं, क्योंकि तभी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल पाऊंगी।"

मुंबई इंडियंस की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्डस ने कप्तान के रूप में हरमनप्रीत की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, "'हम मुंबई इंडियंस में हरमनप्रीत कौर को अपनी कप्तान के रूप में पाकर बहुत खुश हैं वो उनमें से हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार ढंग से भारत की कप्तानी की है मैं वास्तव में अगले कुछ हफ्तों में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

Tags:    

Similar News