विराट कोहली ने लगाया 71वां अंतरराष्ट्रीय और टी-20 का अपना पहला शतक

विराट कोहली ने इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं।

Update: 2022-09-08 18:33 GMT

किंग कोहली के बल्ले से लम्बे समय बाद शतक लगा हैं। अंतराष्ट्रीय मैच में एक के बाद एक 70 शतक लगाने वाले विराट का बल्ला लम्बे अरसे तक शांत रहने के बाद एक बार फिर चला। वैसे तो कोहली का नाम टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर था, लेकिन उन्होंने आज टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाकर यहां दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

यह कारनामा उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में किया है, विराट ने 61 गेंदों पर 200.00 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन बनाया, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे।

रिकी पोंटिग को पछाड़ दूसरे स्थान पहुंचे कोहली-

71वां शतक लगाकर विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पिछे छोड़ दिया है, बता दें कि पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाया है जो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थें, जबकि पहले स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगाकर काबिज हैं। अब कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं हालांकि कोहली के फैंस को यह भी उम्मीद है की विराट सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे और 100 शतक लगाएंगे।

शतक के साथ कोहली ने किया एक और कारनामा-

विराट कोहली ने इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने टी-20 में अब 104 मैच में कुल 96 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 3584 रन बनाया है, विराट का औसत 51.94 का है, कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 32 अर्धशतक और 1 शतक है।

विराट कोहली का 71वें शतक का इंतज़ार खत्म हुआ है, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और वनडे में 43 शतक लगाए हैं. वहीं टी20 में यह उनका पहला शतक है।

Tags:    

Similar News