T20 World Cup: T20: विराट कोहली टी20 विश्व कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ा

Update: 2022-10-27 13:29 GMT

विराट कोहली

विराट कोहली ने वीरवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 ग्रुप 2 मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 44 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 3 चाैके व 2 छक्के शामिल थे। यह उनका इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत में नाबाद 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ कोहली ने विंडीज के धुरंधर क्रिस गेल का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। 

विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही टी20 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।  दरअसल, कोहली ने टी 20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 23 मैचों में 989 रन बनाए लिए हैं और वह महेला जयवर्धने के 1000 रन के विशेष क्लब में शामिल होने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। विराट कोहली का टी20 विश्व कप में 89.90 का चौंका देने वाला औसत है और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पुरानी फॉर्म हासिल कर चुके हैं।

इस बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों में 53 रन की पारी के बाद टी 20 विश्व कप में 900 रन से आगे निकल गए।

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 31 मैचों में 1016 रन

विराट कोहली (भारत) - 23 मैचों में 989 रन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 33 मैचों में 965 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 35 मैचों में 904 रन

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35 मैचों में 897 रन

ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन

2. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 614 मैचों में 11915 रन

3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 481 मैचों में 11902 रन

4. विराट कोहली (भारत) - 355 मैचों में 11174 रन

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 334 मैचों में 11052 रन 

Tags:    

Similar News