फॉर्म में लौटे किंग कोहली, हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए बने टी-20 में सर्वाधिक पचास बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

विराट के पहले रोहित शर्मा ऐसा करने वाले भारतीय खिलाड़ी है। रोहित ने टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए है।

Update: 2022-09-01 07:33 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम के स्तर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने फार्म में लौट आए हैं। दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में बुधवार को विराट ने हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह उनका यह 31वां अर्धशतक है। इसी के साथ विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा पचास बनाने बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट के पहले रोहित शर्मा ऐसा करने वाले भारतीय खिलाड़ी है। रोहित ने टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए है, उनके नाम 27 अर्धशतक और चार शतक हैं।

रोहित और कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 30 बार 50 रन के आंकड़े को नहीं छुआ है। बता दें 15 बार से ज्यादा बार 50 रन बना चुके खिलाडिय़ों ने कम से कम एक शतक जड़ा है, जबकि कोहली को अब भी अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार है।

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जहां विराट ने केएल राहुल के साथ 49 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी की। राहुल 39 गेंद पर 36 रन की धीमी पारी खेलने के बाद आउट हो गए। जिसके बाद कोहली ने सूर्यकुमार के साथ 42 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए।

कोहली ने 44 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए और टीम का स्कोर 192 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई।

Tags:    

Similar News