इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 200 मिलियन हुए फॉलोअर्स, एशिया में बने सबसे प्रसिद्ध एथलीट

पूरी दुनिया में विराट के अलावा एथलीटों में केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन) और लियोनेल मेसी (334 मिलियन) के फॉलोअर्स है

Update: 2022-06-08 15:23 GMT

विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का भले ही इस समय मैदान पर पहले जैसा जादू न चल रहा हो। लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी उनका पहला जैसा ही जादू कायम हैं। इस समय वें सोशल मीडिया में भारत के सबसे हस्ती है। मंगलवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक और बहुत बड़ा कीर्तिमान रचा। मंगलवार को विराट कोहली के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। अब वें भारत के एक मात्र ऐसे व्यक्ति है। जिनके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साथ ही वे एशिया में भी सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले एथलीट है। वही अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में विराट के अलावा एथलीटों में केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन) और लियोनेल मेसी (334 मिलियन) के फॉलोअर्स है। 

विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने सभी फॉलोअर्स को धन्यवाद दिया और अपने सभी फैन्स के लिए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने एक क्लिप साझा किया जिसमें उनके कई इंस्टाग्राम फोटोज को कोलाज का रूप दिया गया था और साथ में 200 मिलियन लिखा था। इसे शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा, 200 मिलियन स्ट्रांग, आपके सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।

विराट इस समय इंस्टाग्राम पर भारत के सबसे प्रसिद्ध हस्ती है। उन्हें इसका फायदा उनकी कमाई में भी मिलता है। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से लगभग 5 करोड़ रुपये कमाते हैं। एथलीटों की इंस्टाग्राम कमाई को लेकर हूपरहक ने रिपोर्ट जारी की थी। जिसके अनुसार विराट कोहली भारत में एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 5 करोड़ रुपये कमाते हैं। वही उनसे ज्यादा दुनिया फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कमाते हैं। वे एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.9 करोड़ रुपये कमाते हैं। जो पूरी दुनिया में किसी एथलीट का सबसे ज्यादा है। 

Tags:    

Similar News