अब श्रीलंका की जगह यूएई करेगा एशिया कप की मेजबानी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की पुष्टि

27 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

Update: 2022-07-22 09:35 GMT

क्रिकेट एशिया कप

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की मेजबानी अब श्रीलंका नहीं बल्कि यूएई करने जा रहा है। बुधवार को इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया को दी। सौरव गांगुली ने कहा कि यूएई एकमात्र ऐसी जगह है, जहां टूर्नामेंट के दौरान बारिश का खतरा नहीं होगा। एशिया कप 2022 (टी-20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है। 

वही आपको बता दें कि बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) को सूचित किया था कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते बोर्ड एशिया कप टी-20 के आगामी चरण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा। जिसके बाद इस टूर्नामेंट को आयोजन करने के लिए भारत और यूएई के नाम सामने आ रहे थे। लेकिन भारत में बारिश का मौसम होने के कारण मेजबानी करना संभव नहीं है। जिसके कारण एक बार फिर यूएई को मेजबानी का मौका दिया गया। 

इसके पहले पिछली बार 2018 में हुआ एशिया कप की मेजबानी भी यूएई ने की थी। जहां कुल 6 टीम ने भाग लिया था। भारत और बांग्लादेश फाइनल में भिड़े थे। बांग्लादेश पर मिली 3 विकेट की खिताबी जीत में शिखर धवन मैन ऑफ द मैच रहे थे। 1984 में हुए पहले एडिशन से लेकर अबतक भारत ही टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है, जिसने 7 बार ट्रॉफी उठाई है। पहले यह टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाता था, लेकिन 2016 में पहली बार टी-20 स्टाइल में खेला गया।

Tags:    

Similar News