U-19 Women's World Cup: भारतीय टीम ने जीत के साथ की अभियान की शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्वेता शेरावत ने बनाया। श्वेता ने 57 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 चौके शामिल है

Update: 2023-01-14 16:07 GMT

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का आगाज हो गया हैं, जहां भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। भारत का पहला मुकाबला मेजबान देश साउथ अफ्रीका से था, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 170 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्वेता शेरावत ने बनाया। श्वेता ने 57 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली, जिसमें 20 चौके शामिल हैं। वहीं शेफाली वर्मा ने 9 चौके 1 छक्के की मदद से 16 गेंदों में 45 रन बनाए। जबकि तृषा ने 15, सौम्या तिवारी ने 10 और सोनिया ने 1 रन बनाए।

गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट चटकाए। वहीं सोनम और पार्श्वी ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए सिमोन लौरेन्स 44 गेंदों में सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। जबकि मैडिसन लैंड्समैन ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए जबकि कराबो मेसो ने 19 और मियाने स्मिट ने 16 रन बनाए।

Tags:    

Similar News