U-19 Women's World Cup: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर हासिल की शानदार जीत

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया।

Update: 2023-01-22 14:53 GMT

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने सुपर-6 के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर शानदार जीत हासिल की हैं। रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर के मैच में सिर्फ 59 रन ही बनाए। श्रीलंका द्वारा दिए गए छोटे से लक्ष्य को पूरा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 7.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए, पार्शवी के अलावा मन्नत कश्यप ने तीन ओवर में 10 रन 3 विकेट चटकाए। वहीं अर्चना देवी और तितास साधु एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहीं।

बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सौम्या तिवारी ने बनाए। कप्तान शेफाली वर्मा द्वारा 15 रन बनाकर आउट होने के बाद सौम्या ने मोर्चा संभाला और 15 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए।

गौरतलब है कि इस जीत के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं।

Tags:    

Similar News