U-19 Women's World Cup: भारतीय महिला टीम ने यूएई को 122 रन से हराया, चमकी शेफाली और श्वेता

भारत ने कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 3 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया

Update: 2023-01-16 12:59 GMT

शेफाली वर्मा

 महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2023 का पहला सीजन साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा हैं। आज यानी 16 जनवरी को भारतीय महिला टीम का दूसरा मुकाबला यूएई अंडर-19 से विलोमूरे पार्क, बेनोनी में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 122 रनों से अपने नाम किया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत  की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत 3 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम 5 विकेटों के नुकसान पर 95 रनों पर ढेर हो गई। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए  शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। शेफाली ने सिर्फ 26 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 11 चौका और एक छक्का लगाया था। अंत में वह 34 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229 से अधिक का रहा। श्वेता और शेफाली ने 111 रन की बड़ी साझेदारी की। श्वेता सेहरावत ने 49 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इन दोनों के अलावा ऋचा घोष ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाए। वहीं जी तृषा ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत खराब नजर आई। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान तीर्था सतीश ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें 4 चौके देखने को मिले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 320 का रहा, लेकिन शबनम एण डी की गेंद पर वह एस तिवारी के हाथों कैच आउट हो गई। वहीं लावण्या केनी ने 22 गेंदों पर 9 रन बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई समायरा धरनीधरका ने 15 गेंदों पर 9 रन बनाए। ऋणीता रजीत (2) भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठी। महिका गौर भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौटी।

लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है और भारत का अगले राउंड में खेलना लगभग तय हो चुका है। ग्रुप स्टेज में अब भारत को सिर्फ स्कॉटलैंड के साथ खेलना है। इस मैच में भी भारतीय टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है। 

Tags:    

Similar News