U-19 Women's World Cup: शेफाली वर्मा के कंधों पर होगी टीम को जीताने की जिम्मेदारी

भारत को ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ रखा गया हैं।

Update: 2023-01-13 08:40 GMT

अंडर-19 महिला विश्व कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में पहली बार होने जा रहा हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 जनवरी से साउथ अफ्रीका में होगा, जहां शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम जीत के लिए अपना पूरा दम दिखाएगी।

विश्व कप के नियमों के अनुसार टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष की तीन टीमें 'सुपर सिक्स' पड़ाव के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। 'सुपर सिक्स' में छह टीमों के दो ग्रुप होंगे। जहां ग्रुप 1 में ग्रुप ए और ग्रुप डी की टीमें होंगी, तो वहीं ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी की टीमें हिस्सा लेंगी। जिसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

सेमीफाइनल मुकाबला 27 जनवरी को पॉचेफ़्सट्रूम में खेला जाना हैं। जहां टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी। खास बात है कि इसी मैदान में 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

बता दें भारत को ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ रखा गया हैं।

भारतीय टीम की बात करें तो टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी शेफाली वर्मा के हाथों में सौंपी गई हैं। शेफाली के अलावा टीम में ऋचा घोष, सौम्या तिवारी और शबनम जैसी दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे जीत की उम्मीद लगाई जा रही हैं। भारतीय टीम के कोच की भूमिका में नूशीन अल ख़दीर नज़र आएंगी।

भारत के ग्रुप में साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड जैसी टीमें हैं, जिनसे जीतना भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिए। हालाकि टीम को अपनी तैयारी मजबूत रखनी है, जरा सी चूक भारत के लिए निराशाजनक साबित हो सकती हैं।

गौरतलब है कि भारत के ग्रुप यानी की ग्रुप डी के अलावा ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और संयुक्त राज्य अमरीका (यूएसए) की टीमें होंगी। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, रवांडा और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमें शामिल हैं। ग्रुप सी में आयरलैंड, इंडोनेशिया, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ को रखा गया हैं।

अगर भारतीय टीम शुरू से अच्छा प्रदर्शन करती हैं और सुपर सिक्स में जगह बनाने से सफल हो जाती है तो टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों से हो सकता हैं।

Tags:    

Similar News