U-19 Women's World Cup: भारतीय महिला टीम आस्ट्रेलिया से सात विकेट से हारी

सुपर सिक्स ग्रुप एक में भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे स्थान पर खिसक गयी

Update: 2023-01-21 19:29 GMT

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे अंडर 19 महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत की लय शनिवार को सुपर सिक्स चरण में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली सात विकेट की हार से टूट गयी। 

भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

पोस्चेफस्ट्रूम में खेले गए इस मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया की कप्तान रीज मैक्केना ने जीता और भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को महज 18.5 ओवर में 87 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 21 रन सलामी बल्लबाज श्वेता सेहरावत ने बनाए। उनकी सलामी जोड़ीदार कप्तान शेफाली वर्मा के बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले। भारतीय महिला टीम की 8 बल्लेबाजों की पारियां सिर्फ एक अंक में सिमटकर रह गई।

भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त

हालांकि भारतीय टीम इस महीने के शुरू में एक अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन के लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही थी। लेकिन शेफाली वर्मा की टीम इस अहम मैच में इस प्रदर्शन का दोहरा नहीं सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय महिला अंडर 19 टीम से मिले 88 रन के लक्ष्य को 37 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 

आस्ट्रेलिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और भारतीय गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। भारत के लिए अर्चना, सोनम और तितास ने एक-एक विकेट लिया। लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गयी।  केट पेले (17) और सियाना जिंजर (11) के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई। क्लेयर मूर और एमी स्मिथ ने नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी। मूर ने 28 गेंदों में 25 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली।

इस हार से भारत के नेट रन रेट (प्लस 1.905) को नुकसान पहुंचाया जो सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली टीम तय करने के लिये अहम भूमिका निभा सकता है। सुपर सिक्स ग्रुप एक में भारतीय टीम अब आस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे स्थान पर खिसक गयी। आस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश सभी के चार चार अंक हैं जबकि श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात का खाता नहीं खुला है।

Tags:    

Similar News