T20 World Cup: टीम इंडिया ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा

Update: 2022-11-10 13:39 GMT

टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल मैच में वह पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम इंडिया ने इस हार के साथ ही टी20 विश्व कप के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप 2021 में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी है। टीम इंडिया ने इस करारी हार के साथ ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले कोई भी टीम 10 विकेट से हारकर सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई थी।

टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में 63 रन और विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाए।

लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स के सामने टीम इंडिया पूरी तरह फ्लॉप रही। इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स  की जोड़ी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भारी पड़ी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को ये बुरी हार दी। जोस बटलर ने इस मैच में 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इस हार से साथ ही टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। 

Tags:    

Similar News